यमुनानगर में हादसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
महेंद्रगढ़ के कनीना के बाद यमुनानगर में भी बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा शहर के कमानी चौक पर हुआ है। जब स्कूली बच्चों से भरा ऑटो कमानी चौक पर पहुंचा तभी जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय गलत दिशा से आकर उससे टकरा गया जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए। आठ साल की छात्रा हिमानी ऑटो के नीचे दब गई। उसके सिर और नाक से काफी खून बह गया। लोगों ने पहले ऑटो को सीधा किया, उसके बाद बच्ची को ऑटो के नीचे से निकाला। गंभीर रूप से घायल बच्ची को शहर के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है जोमेटो वाला युवक रेड लाइट को जंप कर गलत साइड से आ गया था, इसी दौरान हादसा हुआ।