Actor Akshay Kumar And Ambassadors Of Five Countries Kept Wandering – Amar Ujala Hindi News Live


Actor Akshay Kumar and ambassadors of five countries kept wandering

Narendra Modi Oath Ceremony:पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे फिल्मी सितारे
– फोटो : Self

विस्तार


फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को राष्ट्रपति भवन पर भटकना भारी पड़ गया। इस कारण उन्हें 800-900 मीटर पैदल चलना पड़ा। अंदर जाने के लिए इन्हें सुरक्षा अधिकारियों से निवेदन भी करना पड़ा। उन्हें गेट नंबर गेट-2 से राष्ट्रपति भवन के अंदर जाने दिया, मगर उनकी कार को अंदर नहीं जाने दिया गया। दूसरी तरफ देरी से आने पर पांच राजदूतों को भी भटकना पड़ा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के आने पर सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, फिल्म अभिनेता को शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए गेट नंबर-37 से राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करना था, मगर वह गेट नंबर-2 पर पहुंच गए। गेट नंबर-2 से प्रवेश करने के लिए उनके पास पास नहीं था। शुरू में उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद अक्षय कुमार ने सुरक्षा अधिकारियों से अंदर जाने के लिए निवेदन किया।

सुरक्षा अधिकारियों ने विचार विमर्श किया, क्योंकि उनके पास अंदर जाने का पास था। ऐसे में उनके निवेदन पर उन्हें तो राष्ट्रपति भवन के अंदर जाने दिया, मगर उन्हें कार के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में अक्षय कुमार को गेट नंबर-2 से पैदल चलकर ही जाना पड़ा। उनकी कार को गेट नंबर-37 पर भेजा गया।

दूसरी तरफ देरी से पहुंचने के कारण पांच देशों के राजदूत भी भटकते रहे। इन राजदूतों को गेट नंबर-37 से राष्ट्रपति भवन के अंदर जाना था, मगर ये देरी से पहुंचे। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए थे। इस कारण गेट नंबर-37 समेत अन्य गेटों को बंद कर दिया गया। इसके बाद ये राजदूत दो नंबर गेट पर पहुंचे। यहां से इनको प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद वायरलैस पर मैसेज चले और इन राजदूतों को गेट-38 पर भेजा गया। ये गेट नंबर 38 पर पहुंचने वाले थे, तभी फिर मैसेज चला कि राजदूतों को 37 नंबर गेट पर ही भेजा जाएगा। इसके बाद इन राजदूतों को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश दिया गया।

अक्षय कुमार के भटकने की कोई जानकारी नहीं है। हां लेट आने से और प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आने के कारण गेट नंबर-37 को बंद कर दिया गया था।

-प्रशांत प्रिय गौतम, पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, नई दिल्ली ट्रैफिक जिला



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *