Actor Sahil Khan Gets Bail In Mahadev Betting App Case After 70 Days Details Inside – Amar Ujala Hindi News Live


Actor Sahil Khan gets bail in Mahadev betting app case after 70 days Details inside

साहिल खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महादेव सट्टेबाजी एप मामले में अभिनेता साहिल खान को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में उन्हें अदालत ने जमानत दे दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी एम पठाडे ने बुधवार को उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। हालांकि विस्तृत आदेश अभी सामने नहीं आ सका है।

साहिल खान को मिली जमानत

साहिल खान की ओर से दायर की गई याचिका में दावा किया गया था कि उनके खिलाफ लगाए गए अधिकांश आरोप महज अटकलें हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। साथ ही, इसमें सभी शिकायतों को राजनीति से प्रेरित भी बताया गया था। अधिवक्ता फैज मर्चेंट की ओर से साहिल की यह याचिका दायर की गई थी। 

Nag Ashwin: कल्कि 2898 एडी को लेकर नाग अश्विन ने लोगों से किया खास आग्रह, जानें निर्देशक ने क्या कहा?

जमानत याचिका के जवाब में पुलिस का दावा 

याचिका में कहा गया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करने वाले एक भी सदस्य या खिलाड़ी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में नामित किसी भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, याचिका में यह भी कहा गया था कि आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद से जांच में सहयोग किया है। वहीं, पुलिस ने जमानत याचिका के जवाब में दावा किया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है।

Anant Radhika Sangeet: माधुरी से लेकर आलिया तक, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत में लगा सितारों का जमावड़ा

अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अभिनेता को इस साल अप्रैल में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो साहिल खान को ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिनय के अलावा वह एक फिटनेस विशेषज्ञ के रूप में मशहूर हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *