After Casting Vote In Chennai Maharaja Actor Vijay Sethupathi Touches Elderly Fan Feet See Netizens Reaction – Amar Ujala Hindi News Live


After Casting Vote In Chennai Maharaja actor Vijay Sethupathi Touches Elderly Fan Feet see netizens reaction

विजय सेतुपति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हाे रहा है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जैसे ही शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 शुरू हुआ और तमिलनाडु में मतदान हुआ तो दक्षिण के कई दिग्गज सितारे वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय सेतुपति ,चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे। अब सोशल मीडिया पर विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है।

वायरल हुआ विजय सेतुपति का वीडियो

दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता विजय सेतुपति ,चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे। अभिनेता ने वोट करने के बाद प्रशंसकों के साथ खूब सारी तस्वीरें भी खिंचवाई। ऐसे में अभिनेता का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं। फैंस को अभिनेता का यह व्यवहार काफी पसंद आ रहा है। 

बुजुर्ग महिला के पांव छूकर लिया आशीर्वाद, खिंचाई सेल्फी

विजय सेतुपति से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इस वीडियो में वह एक बुजुर्ग महिला फैन से हाथ मिलाते, उनके पैर छूते, आशीर्वाद लेते और उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हुए दिखते हैं । लोगों को विजय का बुजुर्ग महिला के साथ इतने गर्मजोशी से मिलना काफी पसंद आ रहा है। विजय के इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। एक फैन ने लिखा, “इस वजह से उन्हें मक्कल सेलवन कहा जाता है, बहुत प्यारा व्यवहार।”

साल 2024 में कई फिल्मों में नजर आएंगे विजय सेतुपति

विजय इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं । वह इस साल महाराजा, ट्रेन, विदुथलाई पार्ट 2 और गांधी टॉक्स समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों अभिनेता फर्जी और शाहरुख खान के साथ जवान में नजर आए थे।

 

War 2: ‘वॉर 2′ के सेट पर किससे मिले ऋतिक? ‘विक्रम वेधा’ के वक्त से है पुराना नाता, खुद को बताते हैं बड़ा फैन

 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *