Amar Ujala Exclusive: 10 Bigha Land Of Former Pakistan President Pervez Musharraf Brother Seized In Baghpat – Amar Ujala Hindi News Live


Amar Ujala Exclusive: 10 bigha land of former Pakistan President Pervez Musharraf brother seized in Baghpat

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार का जर्जर मकान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ की बागपत के कोताना में करीब दस बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति निदेशाल्य ने जब्त कर लिया है। अब उस जमीन की नीलामी कराई जाएगी। इसके साथ ही रटौल व टांडा में मौजूद शत्रु संपत्ति का सर्वे कराया जा रहा है, जिससे सभी को एक साथ नीलाम किया जा सके।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ के पिता मुशर्रफुद्दीन और माता बेगम जरीन कोताना गांव की रहने वाली थीं। कोताना में दोनों की शादी हुई थी। वह वर्ष 1943 में दिल्ली जाकर रहने लगे थे, जहां परवेज मुशर्रफ व उनके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ का जन्म हुआ था। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *