Ayodhya: Indecent Comments Are Being Made On Bjp’s Defeat In Faizabad Seat, Bjp Leader Filed A Complaint In Th – Amar Ujala Hindi News Live


Ayodhya: Indecent comments are being made on BJP's defeat in Faizabad seat, BJP leader filed a complaint in th

फैजाबाद सीट
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा की हार को लेकर अयोध्या वासियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। इसमें गाजियाबाद निवासी दक्ष चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। तहरीर के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी को 4,99,000 वोट मिले हैं। ये सभी मतदाता अयोध्या के निवासी हैं। जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया, उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्हें गालियां देना न्याय संगत नहीं है। भाजपा नेत्री ने सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक संदेश के स्क्रीन शॉट को भी पुलिस के समक्ष पेश किया है। 

फैजाबाद में तीसरी बार कोई नहीं जीता, पार्टी को सोचना था : बृजभूषण

 कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। हरिधाम गोपाल पीठ जाकर संतों से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता था, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की पराजय पर कहा कि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जीती है, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हारी है। लोकसभा 1991 में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आई। इससे पहले जयकरन वर्मा, मित्रसेन यादव, निर्मल खत्री सांसद रहे। यहां लोकसभा सीट पर लगातार जीत का इतिहास दो ही बार रहा। तीसरी बार कोई नहीं जीता। पार्टी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया इसलिए हार मिली।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *