Ban On Wearing Short Clothes Like Bermuda, Mini Skirt In Gola Gokarnath Temple – Amar Ujala Hindi News Live


Ban on wearing short clothes like bermuda, mini skirt in Gola Gokarnath temple

छोटी काशी में छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आने पर लगा प्रतिबंध
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छोटी काशी यानी गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर में स्टाइलिश बरमूडा, जींस, मिनी स्कर्ट इत्यादि पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। नगर का पौराणिक शिव मंदिर हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक है। सावन चैत्र मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। 

अक्सर देखा जाता है कि श्रद्धालु कटी फटी जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट इत्यादि वस्त्र पहनकर शिव मंदिर आ जाते हैं। धार्मिक मर्यादा को देखते हुए शिव मंदिर गोस्वामी प्रबंध समिति ने इस तरह के अमर्यादित परिधान पहनकर शिव मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही मंदिर के अंदर फोटो सेल्फी खींचना और रील बनाना भी प्रतिबंधित कर दिया है।

शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरी ने बताया कि छोटी काशी का शिव मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। अक्सर देखा जाता है कि लोग तीर्थ में स्नान कर अंडरवियर पहने हुए ही मंदिर में पहुंच जाते हैं। धार्मिक मर्यादा को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *