Bihar News: Raid In Pappu Yadav’s Office, Bihar Police, Purnia Police; Lok Sabha Candidate – Amar Ujala Hindi News Live – Election 2024 :पप्पू यादव के ऑफिस में छापेमारी, ये सामान जब्त; पूर्व सांसद बोले


Bihar news: Raid in Pappu Yadav's office, Bihar Police, Purnia Police; Lok Sabha candidate

निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया लोक सभा सीट एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा का कारण यह है कि पूर्णिया लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रधान कार्यालय में अचानक पुलिस पहुंचकर कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने कार्यालय में पहुंचकर बिना परमिशन के बाजा रहे डीजे गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई। यह कार्रवाई  हाट थाना की पुलिस ने की है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के आदेश पर की गई हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परेशान करने का आरोप लगाया हैं। पप्पू यादव ने कहा कि जिस डीजे गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है उस डीजे गाड़ी का परमिशन लिया गया था, लेकिन उसके बाद भी गाड़ी को जब्त कर लिया गया हैं।

परेशान करने की है मानसिकता 

पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस फोर्स कार्यालय पर आई हुई थी। उन्होंने कहा कि उस गाड़ी की ब्राडिंग रोड पर ही हो रही थी। गाड़ी के परमिशन के लिए गए हुए थे। वह गाड़ी 

न कभी बजा ना कोई ध्वनी हुई। पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के रवैये का मुझे पहले भी शंका थी। उन्होंने कहा कि मैं देश और दूनिया से कभी डरता ही नहीं हुई हूं। पूर्णिया में कभी डर का नाम रहा ही नहीं हैं। मुझे लगता है कि जितना ये लोग मुझे परेशान करेगें भगवान उतना ही उनको सद्बुद्धि दे। पप्पू यादव ने कहा कि इनकी मानसिकता बन गई है जैसे दिल्ली में ईडी और सीबीआई की मानसिकता है। उन्होंने डीएम और एसपी से भी आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रतिक्रिया से पहले ऑडर होना आवश्यक हैं। पप्पू यादव ने कहा कि किसी भी कार्यालय में आकर वर्कर को धमकाए  और जबरदस्ती गाड़ी ले जायें ये कौन सा लॉ एंड ऑडर है।

परेशान किया जा रहा है, जान का है खतरा 

पप्पू यादव ने कहा पहले उनकी सिक्योरिटी छीनी गई और अब उन्हें परेशान किया जा रहा है।  उनके जान को खतरा है। जिस दिन वह कांग्रेस ज्वाइन किए थे, उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।वहीं, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना परमिशन की गाड़ी सजाई जा रही है। प्रचार गाड़ियों की इसकी जांच में एक गाड़ी अवैध पाई गई है, जिसके बाद एक गाड़ी को जब्त किया गया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top