Bjp President Jp Nadda Car Was Stolen With Special Software – Amar Ujala Hindi News Live


bjp president JP Nadda car was stolen with special software

जेपी नड्डा की कार और चोरी का आरोपी दिवांश, शाहीद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरोपी शाहिद व शिवांश त्रिपाठी ने अपने अन्य साथियों के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार एक विशेष सॉफ्टवेयर से चुराई थी। आरोपी वाहन चोरी करने के लिए टैब साथ लेकर चलते है। भाजपा अध्यक्ष की कार में ये पीछा वाला शीशा तोड़कर घुसे थे। इन्होंने पेचकश से शीशा तोड़ा था। इसके बाद टैब लगाकर सॉफ्टवेयर से कार का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद कार को चुराकर ले गए। पुलिस को शुरूआत जांच में पता लगा कि शाहिद व शिवांश गिरोह मिलकर दिल्ली एनसीआर से 150 से ज्यादा वाहन चुरा चुके हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top