
ब्लैकआउट रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ब्लैकआउट
कलाकार
विक्रांत मैसी
,
मौनी रॉय
,
सुनील ग्रोवर
,
जिशू सेनगुप्ता
,
रुहानी शर्मा
,
अनंत विजय जोशी
,
छाया कदम
और
प्रसाद ओक
लेखक
देवांग भावसार
,
अब्बास दलाल
और
हुसैन दलाल
निर्देशक
देवांग भावसार
निर्माता
ज्योति देशपांडे
और
नीरज कोठारी
रिलीज
7 जून 2023
ओटीटी
जियो सिनेमा
कोई फिल्म शुरू हो और उसके किरदारों के बारे में बताने की जिम्मेदारी अनिल कपूर ले रहे हों तो फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ना लाजिमी है। और, फिर ऊपर से उनकी आवाज में रैप जैसा गाना भी हो तो फिर तो सोने पर सुहागा ही समझिए। लेकिन, बीते साल अप्रैल के महीने में सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का ये सिर्फ छलावा है। ये फिल्म न सिर्फ विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ में मिली कामयाबी पर पानी फेरती है बल्कि फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ के बाद जियो सिनेमा पर रिलीज हुई लगातार दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद कोफ्त इस बात की होती है कि आखिर इसका सब्सक्रिप्शन लिया ही क्यों?