Bollywood Actor Imran Khan Web Series Shelved Know More Details About Abbas Tyrewala Project – Entertainment News: Amar Ujala


मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के भांजे इमरान खान की कैमरे के सामने वापसी की कोशिशों को करारा झटका लगा है। बीते एक साल से इमरान खान अपनी इस वेब सीरीज को लेकर मीडिया में हाइप बनाते रहे हैं लेकिन, ऐन मौके पर इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है। अब इमरान खान के पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वह खुद मानते हैं कि उनकी वापसी में अब काफी वक्त लग सकता है।




फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए इमरान खान ने साल 2008 में निर्देशक अब्बास टायरवाला की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बतौर हीरो बड़े परदे पर डेब्यू किया था। लेकिन, इमरान की अभिनय पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। इसके बाद लगातार फ्लॉप फिल्मों में दिखे इमरान की आखिरी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और तब से वह अपना अधिकतर समय विदेश में ही बिताते रहे हैं। जन्म से अमेरिकी नागरिक इमरान बीते दो साल से ओटीटी पर कुछ करने की फिराक में रहे हैं।


निर्देशक अब्बास टायरवाला ने बीते साल इमरान खान को लेकर एक जासूसी सीरीज की योजना बनाई थी। एक नामचीन ओटीटी ने इसके लिए ग्रीन सिगनल भी दे दिया लेकिन इस साल की शुरुआत से ही इस सीरीज को लेकर नए सिरे से बातें शुरू हुईं। ओटीटी को लगा कि जिस तरह की भारतीय जासूसी सीरीज वे बनाना चाह रहे हैं, वैसा असर इमरान खान की सीरीज में दिख नहीं रहा। सीरीज का बजट भी इस योजना में अड़ंगा बना और आखिरकार ओटीटी ने इस सीरीज को रद्द करने का फैसला ले लिया है।


इमरान खान इस सीरीज के रद्द होने से मायूस तो हैं लेकिन उनका मानना यही है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। सीरीज को लेकर उनके सुर भी अब बदल गए हैं। इमरान कहते हैं, ‘हिंसक कहानियां मुझे वैसे भी पसंद नहीं रही हैं। हर विवाद का हल बंदूक नहीं हो सकती। बहुत ज्यादा हिंसा वाली कहानियां समाज के लिए भी अच्छी नहीं है। अगर हिंसक कृत्यों की परिणीति स्वाभाविक व प्राकृतिक न्याय के साथ नहीं होती है, तो ऐसी कहानियां कहना ठीक नहीं है।’


अब, इमरान खान के पास फिलहाल कोई फिल्म या सीरीज नहीं है। बीच में खबर आई थी कि वह अपनी इस सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई में ही फिर से रहने का मन बना रहे हैं और इसके लिए करण जौहर का एक घर भी किराये पर लेने की काफी चर्चा रही। पर, अब सीरीज के बंद हो जाने के बाद इमरान खान की कैमरे के सामने वापसी फिर अधर में लटक गई है। वैसे बताया ये भी जाता है कि इमरान खान ने अपनी वापसी को लेकर अपने मामा आमिर खान से लंबी बात की है लेकिन आमिर खान का फोकस इस समय पूरी तरह अपनी पहली पत्नी से बेटे जुनैद खान की बड़े परदे पर शुरुआत को लेकर है। जुनैद की एक फिल्म यशराज फिल्म्स ने ‘महाराज’ के नाम से बनाई है जो चुनाव के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बड़े परदे के लिए आमिर खुद जुनैद और साई पल्लवी को लेकर एक लव स्टोरी बतौर निर्माता बना रहे हैं।

Suriya 44: सूर्या की 44वीं फिल्म पर बड़ा अपडेट, इस दिन से कार्तिक सुब्बाराज के साथ शूटिंग शुरू करेंगे अभिनेता




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *