Brijbhushan Sharan Singh Said: If The Ticket Is Announced Even An Hour Earlier Then You Will Win The Election – Amar Ujala Hindi News Live


Brijbhushan Sharan Singh said: If the ticket is announced even an hour earlier then you will win the election

Brijbhushan sharan singh
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैसरगंज का नाम हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महक रहा है। जहां तक टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता चैतन्य हैं, पार्टी चुप है। बरात सजी है, लेकिन दूल्हा गायब है। लेकिन मेरा दावा है कि यदि भाजपा हाईकमान एक घंटा पहले भी घोषित कर देगी तो बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। किसी कारण से लेटलपेट चल रहा है, चलने दीजिए। 53 दिन हम पीछे चल रहे हैं। प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल जरूर रखेगी।

 कटराबाजार के गोनार्द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बुधवार को भाजपा की चुनाव प्रबंधन बैठक में यह दावा किया। कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र की सांगठनिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की इस बैठक का शुभारंभ सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व विधायक बावन सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैसरगंज पूरे देश में महक रहा है। पूरे देश में कैसरगंज की चर्चा है। कैसरगंज की जनता पर पार्टी का विश्वास है पार्टी जानती है कि एक घंटा पहले भी टिकट देंगे तो कैसरगंज की जनता जिता देगी। बस चार दिन और है खुशखबरी आने में पार्टी हाईकमान का फैसला जो भी होगा वह मंजूर है। होइहि सोइ जो राम रचि राखा। हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया।

 जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने कहा उत्तरप्रदेश में सबसे बड़ी जीत का अंतर कैसरगंज के नाम दर्ज होगा। विधायक बावन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनवाया है। आप लोग मोदी के सपनों को साकार करें। सभी बूथ अध्यक्षों से कहा कि सभी अपने-अपने बूथों को प्रचंड मतों से जितायें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ल व सुमित भूषण सिंह, पूर्व प्रमुख राजाराम मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह व सुनील सिंह, पिंटू सिंह, रामसभा तिवारी, धनलाल पांडेय, सत्यजीत पांडेय, विश्राम बाबा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *