आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है। बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। बरेली से छोटेलाल गंगवार ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच में बसपा प्रत्याशी के नामांकन पत्रों में त्रुटि मिलने के कारण खारिज कर दिया गया है। अब बसपा बरेली के चुनावी मैदान से बाहर हो गई है।
वहीं आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन खारिज होने की खबरें सामने आई। हालांकि उनका नामांकन जांच में वैध पाया गया। आबिद अली के मुताबिक खुद को बसपा प्रत्याशी दर्शाकर सत्यवीर सिंह ने नामांकन किया था। आबिद अली का कहना है कि सच्चाई पता चलने पर जांच में उनका पर्चा वैध माना गया है। जबकि सत्यवीर सिंह का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
छोटेलाल गंगवार का इसलिए खारिज हुआ पर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली लोकसभा सीट से 28 प्रत्याशियों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधि मान्य हैं। उन्होंने बताया कि बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। एक 16 और 18 अप्रैल को किया था। बसपा प्रत्याशी के शपत्र में कुछ कॉलम खाली थे। इस कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।