Bsp Leader’s Challenge To Hema Malini Give A Reward Of One Lakh Rupees – Amar Ujala Hindi News Live


BSP leader's challenge to Hema Malini give a reward of one lakh rupees

हेमा मालिनी और बसपा नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरम पर आ चुका है। पार्टी-प्रत्याशियों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज कर दी है। इसी क्रम में मथुरा की मांट विधानसभा से आठ बार के विधायक रहे व उप्र में मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्याम सुंदर शर्मा ने भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी को चैलेंज दिया है कि वह मांट तहसील के टैंटीगांव कस्बा का नाम बोलकर दिखा दें। अगर, नाम बोल लिया तो एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। श्याम सुंदर शर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि श्याम सुंदर शर्मा बसपा के नेता हैं। वह आजकल पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वायरल वीडियो टैंटीगांव में आयोजित चुनावी जनसभा का बताया जा रहा है।

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *