Can Vs Ire T20 World Cup Live Score: Canada Vs Ireland Scorecard Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


11:28 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : कनाडा ने आयरलैंड को हराया

कनाडा ने कम स्कोर वाले मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड को ग्रुप-ए के मुकाबले में 12 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस किरटॉन के 49 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए खराब शुरुआत के बाद जॉर्ज डॉकरेल और मार्क एडायर ने सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन अंत में इनकी कोशिश बेकार गई और कनाडा ने उलटफेर करते हुए आयरलैंड को पराजित किया। 

आयरलैंड की इस टी20 विश्व कप में दो मैचों में यह दूसरी हार है और ग्रुप-ए में वह सबसे नीचे मौजूद है। दूसरी ओर कनाडा की टीम के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हो गए हैं। आयरलैंड को अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और कनाडा के लिए गॉर्डन गेंदबाजी के लिए आए। गॉर्डन ने दूसरी ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे एडायर को आउट किया। गॉर्डन ने अंतिम ओवर में काफी शानदार की और सिर्फ चार रन दिए। 

11:24 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : एडायर आउट हुए

गॉर्डन ने मार्क एडायर को आउट कर आयरलैंड को सातवां झटका दिया। एडायर 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। आयरलैंड को जीत के लिए चार गेंदों पर 17 रनों की जरूरत है।

10:50 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : डेलानी आउट हुए

डिलोन हीलगर ने डेलानी को आउट कर आयरलैंड को छठा झटका दिया। डेलानी सात गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। आयरलैंड ने महज 59 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। 

10:43 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : आयरलैंड को लगा पांचवां झटका

डिलोन हेलीगर की गेंद पर आरोन जॉनसन ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर कर्टिस कैंफर को आउट किया। कैंफर सात गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई है और टीम ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 53 रन बनाए हैं। आयरलैंड को जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 85 रनों की जरूरत है। 

10:38 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : आयरलैंड की पारी लड़खड़ाई

कनाडा ने आयरलैंड की पारी लड़खड़ा दी है और टीम ने महज 50 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। अब क्रीज पर कर्टिस कैंफर और जॉर्ज डॉकरेल मौजूद हैं। 

10:28 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : हैरी टैक्टर आउट हुए

कनाडा ने आयरलैंड की पारी को लड़खड़ा दिया है और हैरी टैक्टर तीसरे बल्लेबाज के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। साद बिन जफर ने टैक्टर को बोल्ड कर आयरलैंड को एक और झटका दिया। टैक्टर सात रन बनाकर आउट हुए। 

10:19 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : बालबर्नी पवेलियन लौटे

जुनैद सिद्धिकी ने एंड्रयू बालबर्नी को आउट कर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया। बालबर्नी 19 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। 

10:16 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : स्टर्लिंग आउट हुए

कनाडा ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को आउट कर आयरलैंड को पहला झटका दिया। स्टर्लिंग 17 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। 

09:54 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : आयरलैंड की पारी शुरू

कनाडा के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पारी शुरू हो गई है और एंड्रूय बालबर्नी के साथ कप्तान पॉल स्टर्लिंग बल्लेबाजी करने उतरे हैं। दो ओवर की समाप्ति के बाद आयरलैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। 

09:38 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : आयरलैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

निकोलस किरटॉन और श्रेयस मोवा के सधी हुई पारी के दम पर कनाडा ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कनाडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कनाडा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन निकोलस और श्रेयस ने पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिसके दम पर कनाडा 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाने में सफल रहा। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने दो-दो विकेट लिए। कनाडा की ओर से निकोलस 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस ने 36 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाए।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *