Car Fell Into Ditch In Bageshwar Nainital Youth Died In Accident Were Going To Collect Ganga Water Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live


बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह हुए कार हादसे में मारे गए युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर के सरयू नदी से गंगाजल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

चिड़ंग गडेरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है।

 




दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं।


हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं।


शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें…Yogi Adityanath: देहरादून में चुनाव प्रचार का धार देंगे आज यूपी के सीएम, श्रीनगर गढ़वाल में भी करेंगे जनसभा

 


दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *