Cbi Action Against Arvind Kejriwal After Ed In Delhi Liquor Scam Case – Amar Ujala Hindi News Live – Arvind Kejriwal Live:केजरीवाल की पत्नी सुनीता बोलीं


04:05 PM, 26-Jun-2024

साढ़े चार बजे कोर्ट सुनाएगा आदेश

आप नेता रीना गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है। जज दोपहर साढ़े चार बजे आदेश सुनाएंगे। सीबीआई कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कोई केस नहीं है।

03:32 PM, 26-Jun-2024

ये एक इमरजेंसी है- सुनीता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत प्रवर्तन निदेशालय ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दियाऔर आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

 

02:43 PM, 26-Jun-2024

मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान नहीं दिया: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा, “सीबीआई दावा कर रही है कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान दिया है, यह गलत है। मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं।”

अदालत में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद खड़े होकर बोलना शुरू कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जाहिर करते हुए था कहा कि सीबीआई की तरफ से मीडिया में प्लांट किया जा रहा है कि मैंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मैंने कहा है मैं भी निर्दोष हूं, मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं, आप निर्दोष है। अभी तो इन्होंने अरेस्ट किया है अगले तीन-चार दिन तक यह इसी तरह की चीज प्लांट करेंगे। इस चीज को भी ऑन रिकॉर्ड लिया जाए कि कैसे मीडिया में प्लांट किया जा रहा है और बदनाम किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने करीब 1 मिनट तक बोला। 

02:37 PM, 26-Jun-2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड की मांग करने वाली सीबीआई की याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायाधीश अमिताभ रावत शाम तक आदेश सुनाएंगे। 

02:11 PM, 26-Jun-2024

‘सिसोदिया की जमानत में भी उन्होंने यही तर्क दिया’

केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने दलील दी कि मनीष सिसोदिया की जमानत के दौरान भी यही दलीलें दी गई थीं। सिसोदिया के खिलाफ आरोपपत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है। अगर आप उन्हीं सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं तो अब मुझे कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि जहां तक राय गढ़ने की बात है, नीति कैसे बनाई जाती है। समिति की रिपोर्ट को टिप्पणियों के लिए जनता के सामने रखा गया था। क्या गढ़ा गया था? 14,000 टिप्पणियों में से, आरोप है कि 7 ईमेल गढ़े गए थे। मनीष सिसोदिया की जमानत में भी उन्होंने यही तर्क दिया है।

12:57 PM, 26-Jun-2024

सीबीआई ने पांच दिन की हिरासत मांगी

सीबीआई ने आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत मांगी है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ 4 आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं।

12:45 PM, 26-Jun-2024

केजरीवाल का शुगर लेवल गिरा

राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनका शुगर लेवल डाउन जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे चाय और बिस्किट लेना है। कोर्ट ने इजाजत दी। सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है और हिरासत में लेकर उनसे शराब नीति को लेकर पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई ने पांच दिन की कस्टडी मांगी है। 

11:14 AM, 26-Jun-2024

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।

11:06 AM, 26-Jun-2024

केजरीवाल से सीबीआई कोर्ट में पूछताछ कर रही

कोर्ट की अनुमति के बाद केजरीवाल से सीबीआई कोर्ट में पूछताछ कर रही है। मामला जल्द ही फिर से शुरू होगा।

11:04 AM, 26-Jun-2024

कोर्ट ने कहा कि जांच और पूछताछ के लिए आवेदन दायर किया गया था। इसे स्वीकार कर लिया गया। कल सीबीआई ने प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था। आज के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए। चौधरी ने कहा कि न्यायाधीश मुझे पहले का आवेदन, पारित आदेश, उत्पादन वारंट के लिए आवेदन और उसमें पारित आदेश दे सकते हैं। फिर जो भी होगा मैं उस पर आगे बढूंगा। कोर्ट ने कहा कि उन्हें उसकी जांच करने दें। आप प्रमाणित प्रतियों के माध्यम से प्रतियों तक पहुंच सकते हैं। मैं आपको पूरा सेट दे दूंगा लेकिन वे उसकी जांच करेंगे। यह एक अलग बात है। 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top