Chandu Champion Actor Kartik Aaryan Talk About On His Life Partner Said It Will Just Happen On Its Own – Entertainment News: Amar Ujala – Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन ने जीवनसाथी को लेकर की खुलकर बात, बताया
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने कार्तिक आर्यन को डेट किया था। दोनों के ब्रेकअप के बाद उनका नाम जान्हवी कपूर के साथ जुड़ा था। कार्तिक ने हाल ही में अपनी अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और अपने आदर्श जीवनसाथी के बारे में बताया।
उन्होंने आगे कहा, ‘आप जब जीवन में पूर्णता की तलाश कर रहे होते हैं, तो मुझे लगता है कि खामियां इसे और भी खूबसूरत बना देती हैं। जीवन में साथी के मामले में, मेरे पास अभी कोई खासियत नहीं है। वो जीवन में कभी नहीं हो पाएगा।’ कार्तिक ने इस दौरान कहा, ‘एक समय पर मेरी निजी जिंदगी काफी चर्चित विषय बन गई थी और तब से यह ऐसा ही है।’
बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी डेट न करने का सबक सीख लिया है। इस पर अभिनेता ने कहा, ‘मैं तो प्राइवेटली भी डेट नहीं कर रहा हूं। शायद डर लगता है।’ कार्तिक ने आगे कहा, ‘मशहूर होने के बाद आप बहुत कम लोगों से मिलते हैं। अपने काम की वजह से आप बहुत सीमित लोगों से मिलते हैं। यह ऐसा ही हो जाता है। पैसे हो जाएं, शौहरत कमा ली, लेकिन एक बात पक्की है कि आप प्यार नहीं खरीद सकते। मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। मुझे रोमांटिक हीरो कहा जाता है, लेकिन मैं प्यार के मामले में अनलकी रहा हूं।’