07:43 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : रहाणे-गायकवाड़ क्रीज पर
चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ सधी हुई शुरुआत करते हुए तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। ऋतुराज 12 रन और रहाणे सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:31 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : चेन्नई की पारी शुरू
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने आए हैं, जबकि पंजाब की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
07:07 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान। इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, शाइक रशीद, प्रशांत सोलंकी।
07:01 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना और पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन दोनों गेंदबाजों को जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया गया है। ग्लीसन सीएसके के लिए डेब्यू करेंगे।
06:36 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : रहाणे की खराब फॉर्म ने बढ़ाई चेन्नई की चिंता
सुपरकिंग्स की ओपनिंग इस सीजन अब तक अच्छी नहीं हुई है। गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब बाहर किए गए रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे दोनों अपने कप्तान का साथ नहीं निभा पाए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में रहाणे ने पिछली चार पारियों में 05, 36, 01 और 09 रन बनाए जो उनके अनुभव और कौशल के अनुरूप नहीं हैं। पूरी संभावना है कि टीम उन्हें और मौके देगी।
06:34 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : गायकवाड़ के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
चेन्नई को पंजाब के खिलाफ यह प्रदर्शन दोहराना होगा और सभी की निगाहें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर होंगी जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंद में 52 रन बनाकर सही समय पर लय हासिल कर ली है। हालांकि, सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी क्रम में असली तूफान शिवम दुबे हैं जिन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए विपक्षी गेंदबाजों को धराशाई किया है।
06:30 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : तालिका में पंजाब से मजबूत है चेन्नई की स्थिति
चेन्नई के नौ मैच में 10 अंक हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के समान हैं और गत चैंपियन टीम निश्चित रूप से जीत के साथ इन टीमों से आगे निकलने की कोशिश करेगी। हालांकि, उनकी चिंता बढ़ गई है क्योंकि पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ 262 रन के टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है। पंजाब किंग्स के नौ मैच में छह अंक हैं। चेपॉक सुपरकिंग्स का गढ़ है जहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की थी।
06:12 PM, 01-May-2024
CSK vs PBKS Live Score : चेन्नई की पंजाब के खिलाफ सधी शुरुआत, रहाणे और गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद
IPL Live Cricket Score, CSK vs PBKS Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना पंजाब किंग्स से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला जा रहा है। चेन्नई और पंजाब दोनों ने ही अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। चेन्नई जहां इस मैच में लय बरकरार रखने उतरेगी, जबकि अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही पंजाब की नजरें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने पर टिकी होंगी।