Dc Vs Rr Ipl Live Score: Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live


06:16 PM, 07-May-2024

DC vs RR Live: राजस्थान के गेंदबाजों का अच्छा रहा है प्रदर्शन 

दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को खेलना आसान नहीं होगा। उनके अलावा संदीप शर्मा के रूप में रॉयल्स के पास एक और उपयोगी गेंदबाज है। राजस्थान के गेंदबाजों का इकॉनामी रेट भी अच्छा रहा है लेकिन दिल्ली के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनका इकॉनामी रेट नौ से नीचे रहा है। खलील अहमद, मुकेश कुमार, लिजाड विलियम्स और एनरिच नॉर्त्जे काफी महंगे साबित हुए हैं। पिछली बार दोनों टीमें मार्च में जयपुर भिड़ी थीं जिसमें दिल्ली को पराजय का सामना करना पड़ा था।

06:14 PM, 07-May-2024

DC vs RR Live: पंत के लिए होगी दोहरी चुनौती 

अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर पंत के लिए दोहरी चुनौती होगी। वह चाहेंगे कि खलील अहमद, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव जैसे उनके गेंदबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग को सस्ते में आउट कर दें, लेकिन सिर्फ 60 मीटर की सीमारेखा होने से ऐसा करना कठिन होगा। अब तक तीन अर्धशतक समेत 380 रन बना चुके पंत पर एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। उनके पास आस्ट्रेलिया के युवा फ्रेजर मैकगर्क जैसा आक्रामक बल्लेबाज है। ये दोनों मिलकर मैच का नक्शा पलट सकते हैं। दिल्ली को हालांकि रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण से कड़ी चुनौती मिलेगी।

06:14 PM, 07-May-2024

DC vs RR Live: अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति

दिल्ली ने अभी तक 11 में से पांच मैच जीते और छह हारे हैं। बाकी तीन मैच दिल्ली को हर हाल में जीतने होंगे, हालांकि उसके बाद भी उसके 16 ही अंक रहेंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शायद काफी नहीं हों। केकेआर ( 11 मैचों में 16 अंक ) और राजस्थान रॉयल्स ( 10 मैचों में 16 अंक ) के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ( 11 मैचों में 12 अंक), सनराइजर्स हैदराबाद ( 10 मैचों में 12 अंक ) और लखनऊ सुपरजाएंट्स ( 11 मैचों में 12 अंक ) 16 अंक के पार जा सकती हैं। ऐसे में दिल्ली शायद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर सके, लेकिन पंत का भरोसा महेंद्र सिंह धोनी की उस नीति पर है कि जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है, उसी पर किया जाए। 

06:14 PM, 07-May-2024

DC vs RR Live: दिल्ली को जीतना जरूरी

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को हर हालत में राजस्थान रॉयल्स जैसी जबरदस्त फॉर्म में चल रही टीम को हराना होगा और नजरें कप्तान ऋषभ पंत तथा जैक फ्रेजर मैकगर्क के बल्ले पर लगी होंगी। दिल्ली को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो अपने घरेलू मैदान पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, जबकि राजस्थान के पास इस मैच को जीतकर आधिकारिक रूप से नॉकआउट में पहुंचने का अवसर होगा। 

06:10 PM, 07-May-2024

DC vs RR Live Score: दिल्ली को हर हाल में जीत जरूरी, राजस्थान प्लेऑफ से एक कदम दूर, थोड़ी देर में टॉस

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम के लिए यहां से हर मैच करो या मरो वाला है। एक भी हार उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वहीं, राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ा है। उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *