Delhi: Fire Breaks Out In Baby Care Center Of Vivek Vihar, 11 Children Rescued And Sent To Hospital – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi: Fire breaks out in baby care center of Vivek Vihar, 11 children rescued and sent to hospital

11 बच्चों को बचाया गया है…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के मुताबिक चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे व स्टाफ मौजूद था। हादसे के बाद वह यहां वहां भाग कर जान बचाने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी भी राहत कार्य में जुट गए। सूत्रों के मुताबिक देर रात तक 11 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:32 बजे आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी।  सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 16 गाड़ियों को रवाना किया गया। सूत्रों के मुताबिक भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। उसके बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से चल चुकी थी। मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि अंदर बच्चे व अन्य स्टाफ मौजूद था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पुलिस और स्थानीय लोगों की भरी भीड़ मौके पर मौजूद थी।

इमारत के पीछे की खिड़कियां तोड़कर निकले गए नवजात, अस्पताल के बाहर परिजनों की भीड़

बेबी केयर सेंटर में आग लगते ही मौके पर अफरा अफरी मच गई। शोर शराबे के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए भागे। देखते ही देखते आग ने उपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, पब्लिक ने पुलिस व दमकल विभाग के साथ मिलकर बिल्डिंग के पीछे की ओर की खिड़कियां तोड़ी और किसी तरह वहां से नवजात बच्चों को एक-एक कर निकला। बाद में उनको एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में सभी नवजातों की हालत गंभीर बनी हुई है, खबर लिखे जाने तक अस्पताल के बाहर नवजात बच्चों के परिजनों की भीड़ जुट चुकी थी, वह अपने बच्चों की सलामती का पता करने के लिए पहुंच चुके थे



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top