Delhi Traffic Traffic Advisory For Lok Sabha Vote Counting Know Major Routes To Avoid – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi Traffic traffic advisory for Lok Sabha Vote Counting Know Major Routes To Avoid

Delhi Traffic
– फोटो : PTI

विस्तार


दिल्ली पुलिस ने 4 जून को होने वाले 2024 के आम चुनावों की मतगणना से पहले एक व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हुए चुनावों में पूरे देश में लोगों की बड़े स्तर पर भागीदारी देखी गई। अधिकारियों के अनुसार, पूरे शहर में सात जगहों पर मतगणना होगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में, मतगणना आईटीआई नंद नगरी में की जाएगी। 

इसकी वजह से, वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) पर गगन सिनेमा टी-पॉइंट से नंद नगरी फ्लाईओवर तक के हिस्से पर सुबह 5 बजे से ट्रैफिक की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी। भोपुरा बॉर्डर, ताहिरपुर टी-पॉइंट और गगन सिनेमा टी-पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। जबकि वजीराबाद रोड सुबह 5 बजे से आम यातायात के लिए बंद रहेगा।

 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *