07:23 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: पूरन 36 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह 32 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रदरफोर्ड उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए आंद्रे रसेल मौजूद हैं।
07:23 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका 137 रन के स्कोर पर लगा। लियाम लिविंगस्टोन ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर वुड के हाथों पॉवेल को कैच कराया। कप्तान इस मुकाबले में पांच छक्कों की मजदद से 17 गेंदों में 36 रन बनाकर लौटे। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद हैं।
07:00 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
वेस्टइंडीज को पहला झटका 94 रन के स्कोर पर मोईन अली ने दिया। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। वह 34 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 102/1 है।
06:46 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: किंग-पूरन मचा रहे धमाल
ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन धमाल मचा रहे हैं। इससे पहले ब्रेंडन किंग रिटायर्ड हर्ट हो गए। ग्रोइन इंजरी की वजह से वह 13 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों पर मेजबान टीम के बल्लेबाज हावी होते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड को पहले विकेट की तलाश है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 82/2 है।
06:00 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स उतरे हैं। दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर रीस टॉप्ली फेंकते नजर आ रहे हैं।
05:50 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
वेस्टइंडीज : ब्रेंडन किंग, जॉन्सन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी।
इंग्लैंड : फिलिप सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
05:38 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
सेंट लूसिया में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है मेजबान टीम बटलर के महारथियों के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब होगी।
02:22 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज फायदा उठाना चाहेंगे
सपाट पिचें और छोटी सीमारेखा होने से मैदान बल्लेबाजों की ऐशगाह साबित हुए हैं और यहां खूब रन बने हैं । इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाजी क्रम के सामने वेस्टइंडीज का भरोसा अकील हुसैन और गुडाकेश मोती जैसे स्पिनरों पर होगा । पिच भले ही बल्लेबाजों की मददगार हो लेकिन तेज गेंदबाजों को भी अतिरिक्त उछाल मिलेगा और ऐसे में मध्यम तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय की भूमिका अहम होगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड भी इसका फायदा उठाना चाहेंगे।
02:21 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: कप्तान पॉवेल ने क्या कहा?
कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अफगानिस्तान को हराकर इंग्लैंड को कोई संदेश नहीं देना था । उन्हें बस इतना बताना था कि वह अच्छा खेल रहे हें तो हम भी कुछ कम नहीं हैं। यह शानदार मैच होगा।’ वेस्टइंडीज की टीम ने एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है । जरूरत प़ड़ने पर उसके बल्लेबाज चले हैं , फिर चाहे शेन रदरफोर्ड हो या निकोलस पूरन । इसी तरह गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया है ।
02:20 AM, 20-Jun-2024
ENG vs WI Live: दोनों टीमों का फॉर्म
ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद जोस बटलर और उनकी टीम के पास नये सिरे से शुरूआत करने का मौका हैय़ दूसरी ओर लगातार आठ मैच जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम ने डेरेन सैमी राष्ट्रीय स्टेडियम पर आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से हराया। एक बार फिर टीम अपने मुख्य कोच और दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान के नाम पर बने स्टेडियम में उस लय को दोहराना चाहेगी।