Extortion Class On Social Media Criminals Selling Guides – Amar Ujala Hindi News Live


गाइड में बताया जाता है कि ऑनलाइन किस तरह से सुंदर महिला के रूप में पेश होना है, अपने शिकार को धोखे से कैसे यौन सामग्री भेजना है और उन्हें ब्लैकमेल करना है।

Extortion Class on Social Media Criminals selling guides

Cyber scam
– फोटो : FREEPIK

विस्तार


साइबर अपराधी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रही हैं। ये अब खुलेआम ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के तरीके तक सिखाने लगे हैं। दुनिया के किसी एक कोने में बैठकर ये धड़ल्ले से सेक्सटॉर्शन सीखने के तौर तरीकों वाली गाइड की भी ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं। गाइड में बताया जाता है कि ऑनलाइन किस तरह से सुंदर महिला के रूप में पेश होना है, अपने शिकार को धोखे से कैसे यौन सामग्री भेजना है और उन्हें ब्लैकमेल करना है।

देशभर में स्कूलों के लिए अलर्ट

ऑनलाइन अपराध को अंजाम देने वाले ऐसे ही गिरोह के बारे में हाल ही में लंदन की एक अदालत में सुनवाई के दौरान जानकारी सामने आई है। ब्रिटिश पुलिस ने ओलामाइड शानू नामक अपराधी को कोर्ट में पेश किया। माना जा रहा है कि यह उस गिरोह का सदस्य है, जिसने सेक्सटॉर्शन के जरिये वयस्कों और बच्चों को ब्लैकमेल कर 20 लाख पौंड (21.19 करोड़ रुपये) वसूले हैं। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने पिछले महीने देशभर में स्कूलों के लिए अलर्ट जारी किया था और खतरनाक सेक्सटॉर्शन से सतर्क रहने को कहा गया था।  

ब्रिटेन में दो किशोरों ने की खुदकुशी

विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम अफ्रीका, खासकर नाइजीरिया स्थिति गिरोह के शिकार होने वालों में बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ब्रिटेन में अक्तूबर 2022 के बाद से सेक्सटॉर्शन का शिकार होने के बाद दो किशोरों ने खुदकुशी कर ली थी। खुफिया पेशेवर और सेक्सटॉर्शन मामलों के विशेषज्ञ पॉल रैफाइल ने इस घटना को बच्चों के लिए बहुत खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में साइबर अपराधियों ने यह पता लगाया है कि वह किशोरों को शिकार बनाकर बहुत जल्द अमीर बन सकते हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *