

बिट्टू बजरंगी पर केस दर्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फरीदाबाद के जनता कॉलोनी में मंदिर के पुजारी पर हुए हमले के बाद क्षेत्र में दंगा भड़काने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने नूंह दंगे के आरोपी बिट्टू बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि बिट्टू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से एकजुट होने की अपील की थी। इसके बाद लोगों ने आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ की थी। इससे दोनों समुदाय में तनाव पैदा हो गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को भी अर्ध सैनिक बल और पुलिस टीम मौके पर तैनात रही।