कपड़ों का मलबा होने की वजह से बार-बार आग भड़क रही है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चांदनी चौक के नई सड़क स्थित कटरा मारवाड़ी में लगी आग को भले ही काबू पा लिया गया हो, लेकिन रह-रहकर वहां पर आग धधक रही है। आग आगे और न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए मौके पर दमकल की छह गाड़ियां लगातार काम कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि कपड़ों का मलबा होने की वजह से बार-बार आग भड़क रही है।