Uttarakhand Forest Fire
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के कुमाऊं के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात ऐसे हैं कि आग को बुझाने के लिए सेना को उतारना पड़ा है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला। अगर पिछले साल के वनाग्नि की घटनाओं पर गौर करें तो अभी तक 245 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जोकि पिछले साल के आंकड़ों से 89 अधिक हैं।