Fresh Date For Neet-pg To Be Announced Within Two Days: Union Education Minister Dharmendra Pradhan – Amar Ujala Hindi News Live – Neet:केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले


Fresh date for NEET-PG to be announced within two days: Union Education Minister Dharmendra Pradhan

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अगले दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) नीट-पीजी के नए कार्यक्रम की घोषणा करेगा। नीट-पीजी उन परीक्षाओं में से एक है, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एहतियात के तौर पर पिछले सप्ताह रद्द कर दिया गया था। हरियाणा भाजपा की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पंचकूला में प्रधान ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। एक दिन पहले एनटीए ने रद्द की गईं तीन परीक्षाओं की नहीं तारीखें घोषित की थीं।

‘चर्चा से भाग रही कांग्रेस, केवल भ्रम फैला रही’

नीट के मुद्दे पर प्रधान ने कहा, कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती है। वे इससे भाग रहे है। वे केवल अराजकता और भ्रम फैलाना चाहते हैं और संस्थागत तंत्र के पूरे कामकाज में बाधाएं पैदा करना चाहते हैं। राष्ट्रपति ने खुद उस मुद्दे को संबोधित किया है, जिसके बारे में कांग्रेस बहस करना चाहती है। इस प्रक्रिया में चुनौतियों और कमियों को मानते हुए हमें उन पर गौर करना होगा। 

‘एनटीए को नया नेतृत्व मिला, सुधार किए गए’

शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकार की ओर से मैंने साफ कहा है कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे का समाधान नहीं करना चाहती। वे चाहते हैं कि मामला जलता रहे। इस तरह के मुद्दे 2014 से पहले भी सामने आए हैं। लेकिन मैं इसे सही नहीं ठहरा सकता। एनटीए को नया नेतृत्व मिला है। इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में एनटीए में सुधार किए गए हैं। हमने इस मुद्दे को हल करने के लिए एक नया कानून बनाया है और पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है।उन्होंने कहा, कल परीक्षा की नई तारीखों का एलान किया गया, जिन्हें स्थगित या रद्द कर दिया गया था। नीट-पीजी की नई तारीखों की घोषणा सोमवार-मंगलवार तक की जाएगी। 

‘डार्कनेट पर लीक हुआ था प्रश्नपत्र’

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है, जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी।

आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए ‘नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ (एनसीईटी) अब 10 जुलाई को होगा। ये परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी, लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top