General Election In Britain Today Labor Party Rishi Sunak Conservative Party Know All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


General Election in Britain today Labor Party Rishi Sunak Conservative Party know all updates in Hindi

लेबर पार्टी नेता कीर स्टार्मर और पीएम ऋषि सुनक
– फोटो : एएनआई

विस्तार


ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को होने वाले आम चुनाव के भीतर देश के इतिहास में अब तक की सबसे अलग संसद देखने को मिल सकती है। पंजाब मूल के 20 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं तो 10 लाख वोटर भी हैं।

इस बार कई भारतवंशी सांसदों की जीत का अनुमान है। ‘ब्रिटिश फ्यूचर’ थिंक टैंक के एक विश्लेषण के अनुसार, यदि लेबर पार्टी बहुमत में आई तो उसमें जातीय अल्पसंख्यक सांसदों की अब तक की सर्वाधिक संख्या हो सकती है। ब्रिटिश फ्यूचर के निदेशक सुंदर कटवाला ने कहा, इस बार कंजर्वेटिव सांसद आलोक शर्मा, लेबर से वीरेंद्र शर्मा, सिख प्रत्याशी संगीत कौर,जगिंदर सिंह प्रमुख होंगे। प्रफुल्ल नार्गुंड, जस अथवाल, भी अहम हैं।

सुनक बोले, लेबर पार्टी का सर्वोच्च बहुमत रोकें

पीएम ऋषि सुनक ने मतदान से एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कहा, लेबर पार्टी के सर्वोच्च बहुमत को रोकें। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अधिकांश मौजूदा कंजर्वेटिवों ने आम तौर पर हार मान ली है। जबकि हमें एकजुट होने की जरूरत है। हमें लेबर का बहुमत रोकने की जरूरत है, क्योंकि यह आपके करों को बढ़ाएगा। यदि कर-वृद्धि रोकना है तो उसका एकमात्र तरीका बृहस्पतिवार को कंजर्वेटिव के पक्ष में मतदान करना है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *