Gold Of Lakhs Stolen From A Doctor In Uttarakhand And Police Caught Accused From A Jewellery Shop In Meerut – Amar Ujala Hindi News Live


Gold of lakhs stolen from a doctor in Uttarakhand and police caught accused from a jewellery shop in Meerut

Anuj Crime
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तराखंड के हरिद्वार में एक नामी चिकित्सक के यहां से चोरी हुआ सोना मेरठ की नील की गली में गलाया गया। उत्तराखंड़ पुलिस ने इस सिलसिले में देहलीगेट थाना को साथ लेकर शहर सराफा के नील की गली में दबिश देकर सोना गलाने वाले कथित बंगाली कारीगर को उठा लिया। वहीं, पुलिस शहर सराफा बाजार की गलियों से होती हुई नील गली पहुंची तो वहां कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

वहीं दूसरी ओर सोना लगाने के आरोपी हर्ष बंगाली को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया और थाना देहलीगेट लेकर आ गई। हर्ष बंगाली को उठाए जाने की खबर जैसे ही बाजार में फैली तो दर्जनों सराफा कारोबारी थाना देहलीगेट पहुंच गए। उन्होंने थाने को घेर लिया। उत्तराखंड के हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस डॉक्टर के यहां चोरी की वारदात अंजाम दी गई, उसके यहां से आठ मोबाइल, पांच लैपटॉप, लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी किया गया। जांच के दौरान पता चला कि अलग-अलग शहरों में रहने वाले पांच बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: जेल गए सपा विधायक: अदालत ने रफीक अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, इस बड़े मामले में हुआ ये एक्शन



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *