Gt Vs Rcb Ipl Live Score: Gujarat Giants Vs Royal Challengers Bangalore Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live


06:19 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया है। किंग कोहली और विल जैक्स के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 98/1 है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

35 डेविड वार्नर

24 विराट कोहली

23 शिखर धवन

22 केएल राहुल

20 गौतम गंभीर

06:08 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: कोहली-जैक्स ने पारी को संभाला

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विल जैक्स ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला है। दोनों के बीच अब तक 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोहली 33 और जैक्स 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 74/1 है।

05:52 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा पहला झटका

आरसीबी को पहला झटका साई सुदर्शन ने दिया। उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को चौथे ओवर में 40 रनों के स्कोर पर आउट किया। वह 24 रन बनाकर लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए विराट कोहली मौजूद हैं।

05:48 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 37/0

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाज दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली आठ रन और फाफ डुप्लेसिस 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 37/0 है।

05:33 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू हुई

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने को आरसीबी तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर पहुंचे हैं। दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। पारी का पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई फेंक रहे हैं।

05:18 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score: गुजरात ने तैयार किया 201 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर तैयार किया। इस आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने विस्फोटक प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋद्धिमान साहा सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया। वहीं, कप्तान गिल 16 रन बना सके। इस मैच में वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट किया। तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई जिसे सिराज ने तोड़ा। तेज गेंदबाज ने शाहरुख को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह 30 गेंदों में 193 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। आईपीएल का पहला पचासा उन्होंने 24 गेंदों में लगाया।

वहीं, सुदर्शन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा पचासा लगाया है। उन्होंने इसके लिए 34 गेंदों का सहारा लिया। सुदर्शन ने मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। सुदर्शन ने 49 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले। वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डेविड मिलर ने 19 गेंदों का सामना किया और 26 रन बनाने में कामयाब हुए। आरसीबी की तरफ से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

04:49 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score : सुदर्शन ने जड़ा पचासा

साई सुदर्शन ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा पचासा लगाया है। उन्होंने इसके लिए 34 गेंदों का सहारा लिया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 138/3 है।

04:45 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score : सिराज ने चटकाया शाहरुख का विकेट

इनफॉर्म बल्लेबाज शाहरुख खान को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 15वें ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख को 131 रनों के स्कोर पर आउट किया। वह 30 गेंदों में 193 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। शाहरुख और सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। 

04:36 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score : शाहरुख खान ने लगाया अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। आईपीएल का पहला पचासा उन्होंने 24 गेंदों में लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा है। वह साई सुदर्शन के साथ अच्छी साझेदारी निभाते दिख रहे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 125/2 है।

04:30 PM, 28-Apr-2024

GT vs RCB Live Score : शाहरुख-सुदर्शन ने पारी को संभाला

45 रनों के स्कोर पर दो विकेट खो चुकी गुजरात की पारी को शाहरुख खान ने संभाला। वह साई सुदर्शन के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभा रहे हैं। दोनों केबीच 62 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। सुदर्शन 42 और शाहरुख 39 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 108/9 है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *