
हाजियों ने बयां की आपबीती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सऊदी अरब में भीषण गर्मी के कारण पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहां अराफात से मुजदनिफा में पैदल सफर के दौरान साढ़े पांच सौ हाजियों की मौत हो गई है। गर्मी से हाजियों की मौत की खबर सुनते ही भारत से हज पर गए हाजियों के परिजन सकते में आ गए थे। तुरंत ही फोन का खैरियत की जानकारी ली। अमर उजाला से बातचीत में हाजियों ने गर्मी से मौत का मंजर बयां किया।