Haryana: Gangster Kala Jathedi, Coming From Tihar, Lit The Funeral Pyre Of His Mother – Amar Ujala Hindi News Live


Haryana: Gangster Kala Jathedi, coming from Tihar, lit the funeral pyre of his mother

कमला का फाइल फोटो। मुखाग्नि की रस्म निभाता गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीरवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से गांव जठेड़ी पहुंचा। पहले उसे घर ले गया और बाद में श्मशान घाट में पहुंचकर गैंगस्टर ने परिवार का बड़ा बेटा होने का फर्ज निभाते हुए अपनी मां के शव को मुखाग्नि दी।

उसके बाद पुलिस उसे लेकर तिहाड़ जेल चली गई। काला जठेड़ी की मां का बुधवार को दवा के धोखे में कीटनाशक पीने से निधन हो गया था। वीरवार सुबह उनके शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला पिछले लंबे समय से बीमार थीं। बुधवार को वह प्लॉट पर थीं तो दवा के धोखे में कीटनाशक पी लिया था। परिजन निजी अस्पताल में लेकर गए तो उनकी मौत हो गई थी। राई थाना पुलिस ने वीरवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव में पहुंचे।

इससे पहले की कमला का बड़ा बेटा काला जठेड़ी घर पहुंच गया था। उसे मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत ने सुबह 11 से शाम 5 बजे तक की पैरोल दी थी। श्मशान घाट में काला जठेड़ी ने ही अंतिम संस्कार की सभी रस्म अदा कीं। वह करीब एक बजे श्मशान घाट आया था। उसके बाद पुलिस उसे दिल्ली लेकर चली गई।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

काला जठेड़ी के पैरोल पर जेल से बाहर आने व गांव में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी के बाद सोनीपत पुलिस भी अलर्ट रही। पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा रखे थे। गांव में भी कई स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात थी। सादे कपड़ों में भी पुलिस बल को तैनात किया गया था। काला जठेड़ी के अधिवक्ता रोहित कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार को संदीप की मां का देहांत होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पटियाला हाउस स्थित मकोका कोर्ट में उन्होंने पैरोल को अर्जी लगाई थी।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *