Hpbose Hp Board 12th Result Released Today At Results.amarujala.com; This Is How To Heck Your Result By Roll – Amar Ujala Hindi News Live


HPBOSE HP Board 12th Result released today at results.amarujala.com; This is how to heck your result by roll

HP Board 12th Result 2024
– फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

विस्तार


HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई), धर्मशाला ने आज 29 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं कक्षा के लिए एचपी बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए है। उम्मीदवार अपना एचपी बोर्ड परिणाम अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट http://results.amarujala.com पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस वर्ष एचपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 2 से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। लगभग 85,000 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। एचपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन मोड में जारी कर दी है। 

इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 73.76% रहा है। 85,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए हैं। तीन संकाय में 41 टॉपर है, इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। कला संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल कर अर्शिता ने और वाणिज्य संकाय में शाव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *