Indian Army Conducted Training Exercise Of Atgm Firing At A Super High Altitude Area Of 17000 Feet In Sikkim – Amar Ujala Hindi News Live


Indian Army conducted training exercise of ATGM firing at a Super High Altitude Area of 17000 Feet in Sikkim

भारतीय सेना का सिक्किम में अभ्यास प्रशिक्षण।
– फोटो : ANI

विस्तार


भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने सिक्किम में 17 हजार फुट की ऊंचाई पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) दागने का अभ्यास किया। इस प्रशिक्षण अभ्यास में गुरुवार को सेना की पूर्वी कमान और पैदल सेना इकाइयों (इन्फेंट्री) की मिसाइल-फायरिंग टुकड़ियों ने भाग लिया। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। 

बयान में कहा गया कि एटीजीएम टुकड़ियों ने शानदार तरीके से बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की क्षमता प्रदर्शन किया। अभ्यास से भविष्य में दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्र के मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी। 

इसमें आगे कहा गया है कि ऊच्च ऊंचाई वाले माहौल में एटीजीएम प्रणाली के प्रदर्शन के दौरान ‘एक मिसाइल-एक टैंक’ के लक्ष्य को हासिल किया गया। 

 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *