Ipl 2024: ‘cricket Is Turning Into Baseball’, Said Pbks Captain Sam Curran, Jonny Bairstow Vs Kkr Records – Amar Ujala Hindi News Live


IPL 2024: 'Cricket is turning into baseball', said PBKS captain Sam Curran, Jonny Bairstow vs KKR records

शशांक, बेयरस्टो और सैम करन
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया। 262 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 19वें ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जब कोलकाता ने 261 रन बनाए थे, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह स्कोर चेज हो जाएगा, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के शतक और फिर प्रभसिमरन सिंह-शशांक सिंह के तूफानी अर्धशतक ने पंजाब के लिए जीत आसान कर दी। इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन काफी खुश दिखे। उन्होंने क्रिकेट की तुलना बेसबॉल से कर दी।

करन ने कहा- यह जीत बेहद खुशी देने वाला है। हमारे लिए इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जीत। क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है। हमारे लिए पिछले कुछ हफ्ते कठिन रहे हैं, लेकिन हमने हार नहीं मानी और डटे रहे। जिस तरह से हमलोग कड़ी मेहनत कर रहे और ट्रेनिंग कर रहे, कोच का साथ और आत्मविश्वास, छोटे मैदान और ओस, रिव्यूज जो आपको अतिरिक्त गेंद दे सकती हैं, इन सबके बीच हम डटे रहे और गेंदें शेष रहते हुए 262 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे। ये स्टैट्स आज हैं कल नहीं रहेंगे, यहां जीत मायने रखता है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *