Ipl 2024 Lsg Vs Dc Result: Lucknow Super Giants Vs Delhi Capitals Key Highlights Analysis Result – Amar Ujala Hindi News Live


IPL 2024 LSG vs DC Result: Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Key Highlights Analysis Result

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को विकेट से हराकर उनके जीत के रथ को रोक दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर औ पृथ्वी शॉ के बीच 24 रन की साझेदारी हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर (8) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, शॉ चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए। 

डेब्यू मैच में मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

खलील अहमद ने बरपाया कहर

क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई, लेकिन खलील ने अपनी घातक गेंदबाजी से इसे तोड़ दिया। उन्होंने टीम को पहला झटका डिकॉक के रूप में दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जिन्हें भी खलील ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह मात्र तीन रन बना सके।

वापसी पर चमके कुलदीप

इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने प्रभावित किया। खलील के बाद कुलदीप यादव ने भी कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदो में दो विकेट हासिल किए। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्टार स्पिनर ने 10वें ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को निशाना बनाया। वह 22 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर लौटे। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दीप हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने 90 रन के स्कोर पर आउट किया। 

आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच हुई 73 रन की विशाल साझेदारी

इस मैच में लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम दिल्ली के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या सिर्फ तीन रन बना सके। 94 रन के स्कोर पर टीम ने सात विकेट खो दिए थे। ऐसे में आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान बडोनी ने 55 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा पचासा 31 गेंदों में लगाया। वहीं, अर्शद ने 20 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए जबकि खलील अहमद को दो सफलता हासिल हुई। वहीं, ईशांत और मुकेश ने एक-एक विकेट चटकाया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top