Ipl 2024: Ms Dhoni Promised Fan That He Will Make His Surgery Done Who Breached The Security – Amar Ujala Hindi News Live


IPL 2024: ms dhoni promised fan that he will make his surgery done who breached the security

धोनी
– फोटो : IPL

विस्तार


धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है। इसका मुजायरा पूरे आईपीएल के 17वें सीजन में देखने को मिला। उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब थे। वहीं, धोनी ने भी अपने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। अब एक फैन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि धोनी ने उसकी सर्जरी कराने का वादा किया है। 

दरअसल, यह घटना आईपीएल के 59वें मैच की है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़ कर घुस आया था। इसके बाद उसने धोनी के पैर छुए थे। बाद में थाला ने उसे गले लगाया था। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी जिसका खुलासा अब उस शख्स ने एक इंटरव्यू में किया। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *