Israel Hamas War Un Chief Antonio Guterres Condemned Israel Attack Says Terror Must Stop – Amar Ujala Hindi News Live


israel hamas war un chief antonio guterres condemned israel attack says terror must stop

यूएन चीफ
– फोटो : एएनआई

विस्तार


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस्राइली सेना के राफा शहर में किए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमले में कई बेगुनाह नागरिक मारे गए, जो सिर्फ युद्ध से बचने के लिए शरण लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि अब ये आतंक खत्म होना चाहिए। हाल ही में इस्राइल के राफा पर किए गए हमले में 45 लोगों की मौत हुई है और 200 अन्य घायल हुए हैं। 

यूएन चीफ ने इस्राइली हमले की कड़ी निंदा की

सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने लिखा ‘मैं इस्राइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई बेगुनाह आम नागरिक मारे गए, जो सिर्फ युद्ध के हालात में शरण लिए हुए थे। गाजा में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है और अब ये आतंक बंद होना चाहिए।’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रमुख वोल्कर टर्क ने भी इस्राइली हमले की निंदा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि शरणार्थी कैंप से आ रहीं तस्वीरें भयावह हैं और इस्राइली के लड़ाई के तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया है। इस्राइल हमास युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत हुई है। 

इस्राइल का दावा-हमास के दो शीर्ष कमांडर मारे

वहीं इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उनके हमले में हमास के दो शीर्ष अधिकारी मारे गए हैं। इस्राइली सेना ने दोनों की पहचान भी उजागर की है। इस्राइल ने बताया है कि उसके हमले में मारे गए हमास के शीर्ष नेताओं की पहचान यासीन राबिया और खालेद नज्जर के रूप में हुई है। यासीन राबिया जुडेया और सामारी में हमास की आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालता था। वहीं नज्जर भी जुडेया और सामारी में आतंकी गतिविधियों से जुड़ा शीर्ष नेता था। इस्राइल का यह हमला हमास के तेल अवीव पर रॉकेट हमले के बाद सामने आया, जिसमें हमास ने तेल अवीव पर आठ रॉकेट दागे थे। 

इस्राइली पीएम ने मानी गलती

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा पर हुए हमले को गलती माना है और उन्होंने इसकी जांच की बात कही। सोमवार को इस्राइली संसद नेसेट को संबोधित करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हमारी कोशिश रहती है कि जो बेगुनाह हैं, उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से बीती रात यह दर्दनाक गलती हुई और हम मामले की जांच कर रहे हैं। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top