Israel Iran Row Live Updates War Escalation Risk Un Secretary-general Joe Biden Benjamin News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


10:00 AM, 15-Apr-2024

अमेरिका समेत कई देशों ने की ईरान के हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, फ्रांस व ब्रिटेन समेत कई देशों ने इस्राइल पर हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने इस्राइली सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने लगभग सभी ईरानी ड्रोन व मिसाइलों को मार गिराने में इस्राइल की मदद की। ब्रिटेन ने क्षेत्र में अतिरिक्त लड़ाकू विमान भेजे हैं, ताकि ड्रोन व मिसाइल हमलों का समय रहते पता लगाया जा सके।

09:15 AM, 15-Apr-2024

हमले नाकाम करने से खुश इस्राइल…हम मिलकर जीतेंगे

इस्राइल ने ईरानी हमले को नाकाम करने पर खुशी जताई है। इस्राइली पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमने पता लगाकर उन्हें रोक दिया। हम मिलकर जीतेंगे। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ईरान के हमले के लिए इस्राइल तैयार था और किसी भी स्थित का सामना करने के लिए तैयार है। हमारा सिद्धांत साफ है, जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे।

09:14 AM, 15-Apr-2024

ईरान के साथ सीधे टकराव से बच रहा अमेरिका

अमेरिका ने ईरान से दुश्मनी से परहेज करने की बात कही है, लेकिन यह भी कहा है कि आत्मरक्षा में वह किसी भी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

08:55 AM, 15-Apr-2024

गुस्साए इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने कहा- जिसने नुकसान पहुंचाया, उसे झेलना होगा

स्राइल-गाजा संघर्ष का दंश झेल रहे पश्चिम एशिया में युद्ध के विस्तार का खतरा बढ़ गया है। ईरान की तरफ से रविवार को 300 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलें दागे जाने के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्याहू ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा, जिसने इस्राइल को नुकसान पहुंचाया है, उसे नुकसान झेलना होगा।

वहीं, हमले के बाद ईरानी सैन्य प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने इस्राइल व अमेरिका को धमकी देते हुए कहा, अगर जवाबी कार्रवाई की गई, तो अंजाम कहीं ज्यादा बड़ा होगा। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने इस्राइल पर हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यूएन चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत की गई कार्रवाई दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमले का बदला था। मामला अब खत्म समझा जा सकता है

08:26 AM, 15-Apr-2024

अमेरिका का दावा- इस्राइल की ओर जा रहे 80 से अधिक ईरानी ड्रोन्स को नष्ट किया

पेंटागन ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका ने ईरान द्वारा इस्राइल पर दागे गए 80 से अधिक यूएवी यानी ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि इसमें लॉन्चर वाहन पर एक बैलिस्टिक मिसाइल और लॉन्च से पहले यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों में जमीन पर नष्ट किए गए सात यूएवी शामिल हैं।

08:11 AM, 15-Apr-2024

ब्लिंकन ने तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन और सऊदी विदेश मंत्रियों से बात की

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को जॉर्डन, सऊदी अरब, तुकिये और मिस्र के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की। इसके अलावा रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने सऊदी और इस्राइली समकक्षों से बात की। इस्राइल-ईरान संकट के बीच कूटनीतिक तेजी तब आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-7 नेताओं के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की। उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अलग-अलग टेलीफोन पर बातचीत की।

07:32 AM, 15-Apr-2024

जी-7 देशों ने ईरान की एक सुर में की निंदा

दुनिया के सात बड़े विकसित लोकतांत्रिक देशों के संगठन जी-7 ने इस्राइल पर ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले की निंदा और इस्राइल को पूर्ण सहयोग की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पहल पर रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जी-7 के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। संयुक्त बयान में ईरान की निंदा की गई। बयान में कहा गया है, ईरान के इस कदम से क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ने और स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने के हालात पैदा हो सकते हैं। समूह ने यह भी कहा कि ऐसा होने से रोकने के लिए संगठन जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है। जी-7 में अमेरिका के अलावा इटली, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं।

07:32 AM, 15-Apr-2024

यूएन महासचिव बोले- एक और युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती दुनिया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ईरान की तरफ से इस्राइल पर किए गए हमले से तनाव बढ़ने की कड़ी निंदा की। उन्होंने आगाह किया कि दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यूएन प्रमुख ने सभी पक्षों से ऐसी कार्रवाई से बचने के लिए संयम बरतने का आग्रह किया, जिससे पश्चिम एशिया में कई मोर्चों पर बड़े सैन्य टकराव छिड़ सकते हैं।

गुटेरस ने एक बयान में कहा कि तनाव के पूरे क्षेत्र में फैलने और इसके वास्तविक खतरे को लेकर बहुत चिंतित हूं। …अफसोस की बात है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा बनाए रखने के अपने कर्तव्य में विफल रही है। इससे इस्राइली सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करने की अनुमति मिल गई है। इस तरह के उल्लंघनों ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भी पश्चिम में बदलते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हाल में हुए इस्राइली हमले के बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के संदर्भ में अपनी कार्रवाई को स्पष्ट किया है।

07:30 AM, 15-Apr-2024

Israel Iran War Live: पश्चिम एशिया में युद्ध के विस्तार का खतरा बढ़ा; यूएन महासचिव और जी7 देशों ने जताई चिंता

Israel Iran Conflict Live Updates: इस्राइल-हमास संघर्ष अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि सीरिया में ईरानी दूतावास पर इस्राइली हमले के बाद नया संघर्ष शुरू हो गया है। ईरान ने शनिवार और रविवार को इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। ईरान के हमले के कारण इस्राइल के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। रूस-यूक्रेन और इस्राइल हमास युद्ध के बीच एक नए युद्ध को देखते हुए पूरा विश्व समुदाय चिंतित हो उठा है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *