Junior Ntr Reaches Mumbai Gearing Up For Shooting Of War 2 With Hrithik Roshan Pictures Go Viral – Amar Ujala Hindi News Live


Junior NTR reaches Mumbai gearing up for shooting of War 2 With hrithik roshan pictures go viral

जूनियर एनटीआर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2’ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। प्रशंसक सेट से अभिनेताओं की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। कुछ घंटे पहले, पैपराजी ने जूनियर एनटीआर को कैजुअल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। अभिनेता की वायरल तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं। 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने सफेद शर्ट को डेनिम जींस, काले धूप के चश्मे और काले स्नीकर्स के साथ पेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की टोपी पहन रखी थी। फैंस को सुपरस्टार का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ में एक डांस नंबर होगा जो ‘वॉर’ के गाने ‘जय जय शिवशंकर’ और ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ का मिक्स होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रमुख अभिनेताओं का प्रीतम द्वारा रचित एक सामूहिक गीत पर थिरकना फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। 

Manushi Chhillar: मानुषी ने अक्षय के साथ काम करने का अनुभव किया साझा, अभिनेता संग उम्र के अंतर पर कही ये बात

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

‘वॉर 2’ को लेकर निर्माता का बड़ा दावा 

वहीं, निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी ने वादा किया है कि ‘वॉर 2’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म से कहीं अधिक होगी। यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए मुंबई पहुंचे जूनियर एनटीआर जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म ‘वॉर 2’ के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं जिनकी यशराज फिल्म्स के साथ ये पहली फिल्म है। बीते महीने इस फिल्म के तमाम महत्वपूर्ण सीन ऋतिक रोशन के साथ फिल्माए गए। अब इसके अगले शेड्यूल को लेकर तैयारी जोरों पर है।

Kalki 2898 AD: अपराजेय अश्वत्थामा बन छाने आ रहे अमिताभ बच्चन, ‘कल्कि 2898 एडी’ से अभिनेता के किरदार का खुलासा

‘वॉर 2’ की स्टारकास्ट, शूटिंग अपडेट

ऋतिक रोशन की तरह जूनियर एनटीआर भी फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में हैं। अभिनेत्री कियारा आडवाणी की भी फिल्म में खास भूमिका बताई जाती है। इसके अलावा आलिया भट्ट भी कैमियो भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं, ताजा जानकारी की मानें तो ‘वॉर 2’ के निर्माताओं ने ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘फास्ट एंड द फ्यूरियस’ और ‘जवान’ के एक्शन निर्देशक स्पिरो रजाटोस को एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के लिए चुना है। जानकारी के अनुसार, ‘वॉर 2’ की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू हुई है, जिसमें एक्शन पैक्ड सीन फिल्माएं जाएंगे। शूटिंग पूरे 60 दिनों तक चलेगी।





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *