Kalki 2898 Ad Kanpur Khereshwar Temple Seen In Teaser Where Ashwathama Worship Every Night Amitabh Bachchan – Amar Ujala Hindi News Live


नाग अश्विन के निर्देशन में बनी पुराणों पर आधारित एक विज्ञान महागाथा ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। नई रिलीज डेट को लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि, अब तक इस पर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठा दिया है। टीजर वीडियो से साफ होता है कि प्रभास अभिनीत फिल्म में बिग बी अपराजेय अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएंगे। इतना ही नहीं वीडियो में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवराजपुर जगह में स्थित खेरेश्वर धाम मंदिर की भी झलक देखने को मिली है। इस मंदिर का अश्वत्थामा से खास नाता है और वह जुड़ाव क्या है आइए जान लेते हैं-




मान्याताओं पर गौर फरमाए तो अश्वत्थामा रात के अंधेरे में खेरेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की अराधना करने पहुंचते हैं। सुबह शिवलिंग के ऊपर फूल चढ़े मिलते हैं और अभिषेक हुआ मिलता है। महंत के मुताबिक महाभारत काल के युद्ध के दौरान अश्वत्थामा ने पांडवों के पुत्र की छल से हत्या कर दी। इसके बाद भीम ने अश्वत्थामा के माथे में लगी मणि निकालकर उन्हें शक्तिहीन बना दिया। भगवान श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था कि वह धरती पर तब तक पीड़ा में जीवित रहेंगे, जब तक स्वयं महादेव उन्हें उनके पापों से मुक्ति न दिला दें।




इतना ही नहीं पांडव, कौरव और कर्ण ने भी यहीं पर शिक्षा दीक्षा ली थी। खेरेश्वर धाम की मान्यता है कि द्वापर युग में यह गांव पहले गुरु द्रोणाचार्य का आरायण वन हुआ करता था। यहीं पर द्रोणाचार्य ने पांडवों-कौरवों को शस्त्र विद्या सिखाई। जानकारी के अनुसार, मंदिर में स्थापित शिवलिंग लगभग 5 हजार वर्ष पुराना है। लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग महाभारत काल के समय से स्थापित है। साथ ही खेरेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग को किसी व्यक्ति ने स्थापित नहीं किया है। 

Twinkle Khanna: दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में थिरक चुकी हैं ट्विंकल खन्ना? डेढ़ दशक बाद सच से उठाया पर्दा




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *