कमल हासन की नई फिल्म ‘इंडियन 2’ के रिलीज होने में अब बस चंद दिन बचे हैं। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को लंबे वक्त के बाद सेनापति को देखने का मौका मिलेगा। रिलीज की तारीख पास आ रही है, ऐसे में इसका जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। प्रचार के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में फिल्म के निर्देशक शंकर ने ‘इंडियन 2’ को लेकर कुछ बातें साझा की।
शंकर से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि आज के इस डिजिटल युग में सेनापति कैसे विकसित हुआ है। जवाब में शंकर ने कहा कि सेनापति तो हर इंसान के भीतर है। हर इंसान किसी न किसी चीज को लेकर खफा है। वो चीजों में बदलाव लाना चाहता है। शंकर ने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने इंडियन के दूसरे भाग की कहानी लिखी और सेनापति के किरदार को फिर से तैयार किया।
शंकर ने अपने जवाब में यह भी कहा कि हमारे देश में आज भी भ्रष्टाचार हो रहा है। अखबारों में इसे लेकर खबरें छपती रहती हैं। शंकर ने बताया कि उन्होंने युवाओं को फिल्म से जोड़ने के हिसाब से कहानी को तैयार किया है। उन्होंने साफ किया कि फिल्म के सीक्वल में स्वाभाविक रूप से सोशल मीडिया की भागीदारी देखने को मिलेगी।
‘इंडियन 2’ में कमल हासन तो मुख्य भूमिका में हैं ही, उनके अलावा प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ, एसजे सूर्या, समुथिरकानी और ब्रह्मानंदम भी परदे पर अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्माण रेड जायंट फिल्म्स और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा मिलकर किया गया है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर की धुनें सुनने को मिलेगी।
एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान निर्देशक शंकर ने फिल्म के पहले और दूसरे भाग में अंतर को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘इंडियन’ की कहानी केवलएक ही राज्य के इर्द-गिर्द घूमती थी और ‘इंडियन 2’ की कहानी सभी राज्यों में चलती है। फिल्म का एक और भाग भी देखने को मिलेगा।
Deadpool & Wolverine: शानदार आगाज को तैयार ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, पहले ही सप्ताह में तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड