Karnataka Police Raided In Bellary Cash And Jewellery Seized Jewellery Owner Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Karnataka Police raided in Bellary cash and jewellery seized jewellery owner arrested

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के  बेल्लारी शहर में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5.60 करोड़ रुपये नकद, तीन किलो सोना, 100 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण और 68 चांदी के बिस्किट जब्त किए। इसकी कुल कीमत 7.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आभूषण की दुकान के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकद और आभूषण बरामद किए गए हैं। पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस को इस मामले में हवाला लिंक का संदेह है। कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की पूछताछ के लिए मामले को आयकर विभाग के पास भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *