Laapataa Ladies Nitanshi Goel Made Her Met Gala Debut People Said Our Phool Blossoming In The Garden Of Time – Amar Ujala Hindi News Live – Nitanshi Goel:’लापता लेडीज’ की नितांशी ने बिखेरा मेट गाला 2024 अपना जलवा, फैंस बोले


Laapataa Ladies Nitanshi Goel made her Met Gala debut people said Our Phool blossoming in the garden of time

नितांशी गोयल
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


मेट गाला 2024 में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी ने तहलका मचा दिया। सोमवार से ही इंटरनेट पर उनकी मेट गाला लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस उनके लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं। वहीं एक और भारतीय स्टार भी मेट गाला 2024 में शामिल हुईं। आपको ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ याद है न। ‘फूल’ का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया था। कल नितांशी गोयल भी मेट गाला 2024 में स्पॉट की गईं। 

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

मेट गाला 2024 के गार्डन में खिलीं ‘फूल’

एक तरफ जहां आलिया भट्ट सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी और शानदार मेकअप में मेट गाला 2024 में नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ बेहद सादे अंदाज में ‘लापता लेडीज’ की नितांशी गोयल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं। सोमवार शाम को आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ के मेट गाला रेड कार्पेट लुक को साझा किया। 

Blade Runner 2099: प्राइम वीडियो की सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगी ऑस्कर विजेता मिशेल योह, जानें पूरी जानकारी

नितांशी अपने लाल शादी वाले जोड़े में आईं नजर 

नितांशी गोयल ने ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। दर्शकों ने उनके किरदार को काफी प्यार दिया है। वहीं कल मेट गाला के दौरान नितांशी साधारण लाल साड़ी में नजर आईं। वे कंधों पर मैरून रंग का शॉल लपेटे हुए और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए हुए अपने किरदार में नजर आईं। नितांशी ने एक हाथ से अपनी साड़ी और दूसरे हाथ से शॉल को पकड़ रखा था। मेट गाला 2024 के कारपेट पर वे बिल्कुल ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ वाली अवतार में नजर आईं।

अलोन के गाने ‘कतरा-कतरा’ से इंडस्ट्री में छाईं प्रकृति

फैंस हुए फिदा ‘फूल’ की सादगी पर 

नितांशी गोयल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकरी दी कि वे मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं हैं। सोशल मीडिया पर नितांशी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अपनी सदाबहार शादी के जोड़े में ‘फूल’ खिल रही हैं’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस सीजन का पसंदीदा ‘फूल’। 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *