Ladakh Tank Accident Uttarakhand Soldier Martyred In An Accident Near Lac – Amar Ujala Hindi News Live


Ladakh Tank Accident Uttarakhand soldier martyred in an accident near LAC

बलिदानी भूपेंद्र सिंह नेगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस दाैरान जल स्तर बढ़ने में बलिदान हुए जवानों में एक जवान उत्तराखंड के पौड़ी जिले का भी था। उनके बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी बच्चों को पढ़ाने लिए देहरादून में रहती है। उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। जबकि पिता भी उनके साथ देहरादून में रहते है। बलिदान जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। वहीं, भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देर शाम तक लैंसडौन पहुंचने की संभावना है।

Uttarakhand Rain: पहाड़ी दरकने से कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आया मलबा, वाहन दबने से चार लोग घायल, एक लापता

 

सीएम धामी न जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लद्दाख में हुए टैंक हादसे को लेकर बलिदान पर शोक जताया।





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top