अवध बिहारी चौधरी के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पांच दिन पहले अवध बिहारी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह कहा जा रहा था कि मो. शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान से राष्ट्रीय जनता दल ने हिना शहाब को दरकिनार कर अवध बिहारी चौधरी को सीवान से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन उस वीडियो पर अधिकारिक मोहर उस समय नहीं लग पाई। अब फिर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अवध बिहारी चौधरी के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिख रहे हैं। इस तस्वीर में ख़ास बात यह है कि इस बड़े लिफाफा को तीनों ने पकड़ रखा है, जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से टिकट मिल गया है और उन्हें सीवान के लिए राजद का उम्मीदवार बनाया गया है।
जानिए कौन-कौन हैं सीवान से उम्मीदवार
सीवान में एनडीए प्रत्याशी जदयू कोटे से विजयलक्ष्मी कुशवाहा चुनावी मैदान में है। दूसरी तरफ राजद से अवध बिहारी चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब हैं। , स्थानीय लोगों का कहना है कि अबकी बार सीवान में त्रिकोणीय लड़ाई होगी। वहीं चर्चा यह भी है कि हिना शहाब को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बाहर से अपना समर्थन देगी।