05:57 PM, 14-Apr-2024
इस बीच,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के लिए तमिलनाडु के मैसूर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मैसूर में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वह भारत की राजनीति में सबसे वरिष्ठ राजनेता हैं। मैं उनका आशीर्वाद पाकर भाग्यशाली हूं।
05:56 PM, 14-Apr-2024
शाह ने किया कांग्रेस पर वार
छत्तीसगढ़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में जनसभा के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर आज वोट मांगने के लिए घर घर घूम रही है।लेकिन 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा लगाने का काम इसी कांग्रेस ने किया था। यही कांग्रेस थी जिसने 5 दशक तक शासन करने के बाद भी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थानों को विकसित करके, बाबा साहेब को युगों-युगों तक अमर करने का काम किया।”
05:03 PM, 14-Apr-2024
शाह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज
इस बीच, छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।
05:03 PM, 14-Apr-2024
वहीं, बिहार के बांका में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों ने कहा था कि 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे, मैं नौजवानों से पूछना चाहता हूं क्या आपको नौकरी मिली? जनता की आंखों में धूल झोंककर इन्होंने जनता का समर्थन हासिल किया है। मैं बताना चाहता हूं कि लालटेन का युग जा चुका है, अभी LED का युग आ चुका है।
इनका (RJD)अहंकार इस हद तक बढ़ जाता है कि कहते हैं हमारी सरकार बन जाएगी तो PM मोदी को जेल में डाल देंगे। किसने मां का दूध पिया है जो मोदी जी को जेल में डालेगा।
04:57 PM, 14-Apr-2024
जलपाईगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद यात्रा निकाली।
03:31 PM, 14-Apr-2024
भाजपा के घोषणापत्र ‘पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘यह एक खोखला घोषणा पत्र है, हमारा कार्य नीति से संबंधित घोषणा पत्र है। भाजपा ने कभी भी घोषणा पत्र को गंभीरता से नहीं लिया। जनता उनके वादों से वाकिफ है। भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। जनता इस बार भाजपा की गारंटी जब्त करने जा रही है, भाजपा हारने वाली है।’
02:54 PM, 14-Apr-2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आज भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हुआ है लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में नौकरी के बारे में नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है। हमें लगा था कि पीएम मोदी बिहार को कुछ देंगे लेकिन कुछ भी नहीं दिया। इस देश में 80 फीसदी किसान हैं। उन किसान भाइयों को लिए भी पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया।’
02:38 PM, 14-Apr-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘पहले उन्हें (पीएम मोदी) संवैधानिक सभा की बहस पढ़ने के लिए बोलिए। गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर ने मिलकर दलितों के लिए जो समझौता तैयार किए वो भी पढ़िए। ये लोग तो बाबासाहेब अंबेडकर के नजदीक नहीं आते थे, संविधान के खिलाफ थे।’
02:37 PM, 14-Apr-2024
बिहार के जमुई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए। राजनीति करनी चाहिए तो देश को बनाने के लिए की जानी चाहिए। मैं कभी-कभी सोचता हूं कि लालू यादव को क्या हो गया है?… उनके परिवार के लोग क्या बोल रहे हैं? सरकार बनते ही पीएम मोदी को जेल में डाल देंगे?… जो लोग खुद ही जेल में हों, कोई बेल पर हों वो मोदी जी को जेल भेजेंगे?… इस तरह की बातें करने वालों को जनता अस्वीकार कर देगी।’
02:37 PM, 14-Apr-2024
राजस्थान के जालोर में एक सार्वजनिक सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘आप अशोक गहलोत की सरकार से खुश भी थे और शिकवा गिला भी था इसलिए आपने सरकार बदली। लेकिन उन योजनाओं का क्या हुआ जो अशोक गहलोत ने आपके लिए शुरू की थीं? उन्हें रोक दिया गया, ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने जो सरकार चुनी है वह आपके हित में काम नहीं करती है… आपने सुना होगा कि पीएम मोदी अपनी रैलियों में क्या-क्या कहते हैं, कभी वह अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं, कभी मांस-मछली की बात करते हैं, कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी गहरे समुद्र में चले जाते हैं… क्या आप लोगों का इन बातों से कोई लेना-देना है?… मुझे लगता है कि पीएम मोदी को कुछ हो गया है, वह यह समझने में सक्षम नहीं हैं…और मुझे सचमुच लगता हूं कि पीएम मोदी लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं।’