Lok Sabha Election 2024 Live Phase Wise Polls Result Date Pm Modi Rahul Gandhi Rallies Congress Vs Bjp – Amar Ujala Hindi News Live


05:40 PM, 22-Apr-2024

मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान

मणिपुर लोकसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 73.05% मतदान दर्ज किया गया। इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है।

04:58 PM, 22-Apr-2024

बीजद उम्मीदवार पटनायक प्रचार के दौरान गर्मी के कारण बीमार

बीजू जनता दल (बीजद) के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अरूप पटनायक सोमवार को पिपिली शहर के पास चुनाव प्रचार के दौरान भीषण गर्मी होने के कारण बीमार पड़ गए। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त पटनायक को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

जब अरूप पटनायक और पिपिली विधानसभा सीट से उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पुरी जिले के उत्तरा छक से पिपिली शहर तक चुनावी यात्रा निकाल रहे थे, उस दौरान भीषण गर्मी थी, जिसके कारण अरूप पटनायक बीमार पड़ गए। उनके समर्थकों ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के कारण पटनायक को बेचैनी हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के सूत्रों ने कहा कि सोमवार सुबह 11.30 बजे शहर और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस था।

04:56 PM, 22-Apr-2024

चुनाव आयोग की शरण में कांग्रेस

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘संपत्ति बांटने’ वाले भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री का बयान विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण है, जिससे चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है।

04:15 PM, 22-Apr-2024

खरगे ने पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेहरू जी हमेशा लोगों से कहते थे कि लोकतंत्र को जिंदा रखो, जब तक हम लोकतंत्र को जिंदा नहीं रखेंगे, हमारे पास इस देश में उचित शासन नहीं होगा। वे (भाजपा) जो कुछ भी करना है कर रहे हैं।” चुनाव जीतो, वे देश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

04:12 PM, 22-Apr-2024

सूरत से भाजपा उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचित होना तय: पाटिल

भाजपा के मुकेश दलाल का सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अन्य सभी उम्मीदवार मैदान से हट गए हैं। पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने सोमवार को कहा यह दावा किया। पाटिल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल खिलाया है। मैं सूरत लोकसभा सीट से हमारे उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं।

सोमवार को नामांकन फॉर्म वापस लेने के आखिरी दिन कम से कम 8 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इनमें ज्यादातर निर्दलीय थे। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती ने भी अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले सूरत सीट से कांग्रेस के नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी रविवार को खारिज कर दी गई थी, क्योंकि जिला रिटर्निंग अधिकारी ने प्रथम दृष्टया प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाई थीं। सूरत से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन फॉर्म भी अमान्य कर दिया गया था।

02:20 PM, 22-Apr-2024

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को बताया राम विरोधी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी रही है…सनातन विरोधी रही है…क्या इसी कांग्रेस की सरकार नहीं थी जब आप ने कोर्ट में एफिडेविट दिया कि राम काल्पनिक है। राम का कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है।’

 

01:22 PM, 22-Apr-2024

अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है। PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM मोदी पर सवाल उठा रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं।’

 

01:17 PM, 22-Apr-2024

आंध्र प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की सूची

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 38 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। 

01:11 PM, 22-Apr-2024

पूर्व सीएम बोलीं- जनता जरूर आशीर्वाद देगी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, ‘कई सालों से हम यहां लड़ते आ रहे हैं, मुझे जनता पर विश्वास है और उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है… हमने यहां 35 साल काम किया है। सड़क, संचार नेटवर्क, ट्रेन, एयरपोर्ट, मंडी, सिंचाई, कॉलेज आदि को लेकर हमने मिलकर काम किया है।’

 

12:19 PM, 22-Apr-2024

शशि थरूर ने किया डांस

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में चुनाव प्रचार के दौरान डांस किया। 

 





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *