09:08 AM, 09-Apr-2024
कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया: मनोज तिवारी
कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणापत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है। क्योंकि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया है। आज कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर हम आएंगे तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे।’
09:00 AM, 09-Apr-2024
आज शाम को चेन्नई में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को यहां रोड शो करेंगे। रोड शो शहर के टी. नगर इलाके में थियागराया सड़क पर होगा।
09:00 AM, 09-Apr-2024
भारत राष्ट्र समिति ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। बीआरएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छह अप्रैल को एक रैली में राहुल गांधी ने चुनाव नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने बिना किसी सबूत के फोन टैपिंग मामले में के. चंद्रशेखर राव पर बेबुनियाद आरोप लगाए। बीआरएस ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी के बयानों की तुरंत जांच कराने और उनके दावों के समर्थन में सबूत मांगने को कहा।
08:10 AM, 09-Apr-2024
पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए: गहलोत
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘देश में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, वह काफी चिंताजनक है। कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र सामने रखा है, जिसमें ‘पांच न्याय’ गारंटी (युवा, महिलाएं, किसान, श्रमिक और वंचित वर्ग) की बात की गई है। हम उन सभी को लागू करेंगे। पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं।’
08:09 AM, 09-Apr-2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज यानी नौ अप्रैल को मैं अरुणाचल प्रदेश में रहूंगा। अरुणाचल प्रदेश पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के नामसाई में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।’
08:08 AM, 09-Apr-2024
आज पीलीभीत में चुनावी सभा को संबोधित करें पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं।
08:07 AM, 09-Apr-2024
Lok Sabha Election Live: BRS ने राहुल पर लगाया चुनाव नियमों का उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत
Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है। ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं।